Delhi News: सीएम आवास के रेनोवेशन मामले को लेकर घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने अपने खिलाफ चल रही जांच को फर्जी बताते हुए कहा कि अगर इस जांच में कुछ नहीं निकला तो क्या पीएम मोदी इस्तीफा देंगे. पीएम घबराए हुए हैं और यह उनकी घबराहट को दिखाता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए नए आवास के निर्माण और रेनोवेशन में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच दर्ज करने पर केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी घबराए हुए हैं और यह उनकी घबराहट दिखाता है. ये पहली जांच नहीं है, अब तक 50 से ज्यादा जांच करा चुके हैं.उन्होंने मेरे खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. वे पिछले 8 साल से जांच कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिला. इसलिए इन्होंने नई जांच शुरू की है, इसमें भी कुछ नहीं मिलने वाला."
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ''ये लोग भाषण बाजी करते रहते हैं, काम तो कुछ करते नहीं हैं. ये लोग चाहते हैं कि मैं इनके सामने झुक जाऊं. ये लोग चाहते हैं कि ये मेरे को तोड़ दें. वो नहीं होने वाला. केजरीवाल झुकने वाला नहीं है. ये फर्जी इनक्वायरी है. जितने मर्जी केस कर लें मैं झुकने वाला नहीं हूं. आज मैं चौथी पास राजा को एक चैलेंज देना चाहता हूं. जैसे पिछली जांचों में कुछ नहीं निकला, अगर इस इनक्वायरी में भी कुछ नहीं निकलेगा तो क्या आप झूठी इनक्वायरी कराने के जुर्म में इस्तीफा दोगे.''
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए सरकारी आवास के निर्माण के संबंध में अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई 'अनियमितता और कदाचार' को देखने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है. इसे लेकर विपक्ष दल दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दिल्ली में फर्नीचर मार्केट कीर्ति नगर का किया दौरा, देखें तस्वीरें