राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेज दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर भेजने का फैसला दिया. शुक्रवार को स्पेशल CBI जज कावेरी बावेजा के समक्ष ED और सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकीलों ने दलीलें दीं. केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा कि किस आधार पर गिरफ्तारी की गई तो वहीं ED ने CM केजरीवाल को ही शराब घोटाले का सरगना बताते हुए 10 दिन की रिमांड की मांग की थी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि "पूरे देश में लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं. कल हमारे मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, INDIA गठबंधन के नेता सभी लोग कल 10 बजे शहीदी पार्क पहुंचकर इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे.