दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची और केजरीवाल से पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया.
इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केजरीवाल को गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था.आइए नज़र डालते हैं समय के अनुसार इस घटनाक्रम परशाम 8:06 बजे: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, मुख्यमंत्री की के यहां raid की गई है, आगे क्या करेंगे जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा लगता है गिरफ्तारी करने की तैयारी है.
शाम 8:10 बजेः सूत्रों के मुताबिक सामने आया कि सीएम केजरीवाल के फोन को ईडी ने जब्त कर लिया है.
शाम 8:29 बजे: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर धारा 144 लगाई गई. सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया गया है.
शाम 8:30 बजेः प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर के बाहर भी धारा 144 लगाई गई है.
शाम 8:32 बजेः ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
शाम 8:57 बजेः ईडी अधिकारी कपिल राज, ईडी के संयुक्त निदेशक भी केजरीवाल के आवास पर हैं. उनके मुताबिक, PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है.
रात 9:08 बजे: केजरीवाल आवास के बाहर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किया गया है.
रात 9:13 बजेः सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
रात 09:25 बजे: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और रात में सुनवाई की अपील की है.
रात 11:26 बजेः अरविंद केजरीवाल को ED मुख्यालय लाया गया. ED के अधिकारी उन्हें लेकर ऑफिस पहुंचे.
ये भी देखें : PMLA कोर्ट में सीएम केजरीवाल को किया जाएगा पेश, SC में भी होगी सुनवाई