Delhi CM on Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. उधर विपक्षी पार्टियां भी मणिपुर और केंद्र सरकार पर जम कर हलमा कर रही है. इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बयान सामने आया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि ' मणिपुर में दो बहनों के साथ जो कुकृत्य किया है उससे पूरा देश शर्मसार है. ये आत्मा को झकझोर देने वाला है. अक्सर देखा गया है कि जब इस तरह के कृत्य होते हैं तो देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते है. ये एक कमजोर लीडर की निशानी है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि मणिपुर में पिछले डेढ़-दो महीने जो हालात बने है, प्रदेश में अशांति का माहौल है केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का इसपर चुप रहना बेहद चिंता का विषय है. सीएम ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ महीने पहले का हैं और पिछले दो महीनों में अगर इस पर वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया तो ये बेहद शर्मनाक है. ये आपराधिक मामला बनता है. इसके लिए मणिपुर और केंद्र सरकार दोनों जिम्मेदार है.
Manipur Victim Statement: मणिपुर घटना पर सामने आया पीड़ित महिला का दर्द, सुनकर शर्मसार होगी इंसानियत
मणिपुर के हालात पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'मणिपुर के मुख्यमंत्री का बयान सुन रहा था उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी एक घटना थोड़ी हुई है' अगर ऐसा है तो न जाने कितनी बहनो के साथ ऐसा हुआ है तो ऐसे में मई मणिपुर के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि अगर ऐसी और भी घटना घटी है तो उन्होंने क्या किया है इतने दिनों मे, उन्होंने क्यों नहीं दोषियों को पकड़ के जेल में क्यों नहीं डाला'