दिल्ली में हीटवेव के बीच जल संकट से कोहराम मचा है. कई इलाकों में पानी की किल्लत है. टैंकरों से पानी पहुंचाए जा रहे हैं. लोग पानी के लिए टैंकरों की लंबी लाइन में घंटों खड़े रहने को मजबूर हैं. ये तस्वीरें दिल्ली की गीता कॉलोनी, चाणक्यपुरी और मैदान गढ़ी की है. ऐसे ही कई दूरदराज के इलाके हैं, जहां लोग टैंकर से पानी लेने की होड़ में लगे हुए हैं.
उधर, पानी संकट के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ऐलान किया कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में इसको लेकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने पानी संकट के लिए आम आदमी पार्टी और और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.
आपको बता दें कि दिल्ली में हर रोज पानी संकट गंभीर होता जा रहा है. बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे कुछ इलाके टैंकरों से सप्लाई होने वाले पानी पर निर्भर हैं. टैंकर से पानी लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है.
दिल्ली में पानी आपूर्ति का कोई स्रोत नहीं है. राजधानी, आस पास के राज्यों जैसे यूपी और हरियाणा पर ही निर्भर है.
इसे भी पढ़ें- Viral: सांसदों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे...G7 से पहले इटली की संसद में हुई मारपीट का देखें Video