राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1204 नए मामले सामने आए वहीं 1 मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आ गया है. इसी के साथ दिल्ली में अब कोविड एक्टिव केस (Active Cases In Delhi) भी बढ़कर 4500 के पार निकल गए हैं.
इधर दिल्ली में कोरोना वायरस (corona Cases) के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है. सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक टीम बनाई गई हैं.
लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए
मंगलवार को लगातार चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले सोमवार (25 अप्रैल) को दिल्ली में 1,011 केस, रविवार को Covid-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: America की उपराष्ट्रपति Kamala Harris कोरोना पॉजिटिव, जो बाइडेन सुरक्षित