राजधानी दिल्ली(Delhi) में अब आप बिना मास्क (Mask)के भी घूम सकते हैं. कोरोना के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगने वाला 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया गया है. डीडीएमए ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला 1 अक्टूबर से लागू है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अगले एक-दो दिनों में आदेश जारी कर सकता है.
ये भी देखें: दिल्ली-NCR में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में हो सकती है गिरावट
मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर में हुई DDMA की बैठक में त्योहारों पर कोरोना के खिलाफ सुरक्षा को जारी रखने पर जोर दिया गया था. लेकिन बैठक में मास्क की अनिवार्यता 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया. इसके साथ ही दिल्ली में बने तीन कोविड सेंटर्स को भी खत्म करने का भी फैसला किया गया है. इन जमीनों को उनकी संस्थाओं को वापस कर दिया जाएगा.
हालांकि डीडीएमए की बैठक के दौरान दिल्ली में वैक्सीनेशन के मामले को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत पर जोर दिया गया, बता दें कि दिल्ली सरकार ने इसी साल अगस्त महीने में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने की बात कही थी.