दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक टीम में एसीपी भी मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके 21 विधायकों के खरीद फरोख्त की कोशिश की जा रही है और इसको लेकर 7 विधायकों से संपर्क भी किया गया है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ ऑफर दे रही है और आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई है. दिल्ली सरकार के मंत्रियों के आरोप को लेकर नोटिस देने पुलिस पहुंची है