Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां कोर्ट परिसर में सुबह-सुबह वकील की ड्रेस में आए शख्स ने एक महिला को गोली मार दी. इस दौरान चार राउंड फायरिंग की खबर है. घायल महिला को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली मारने वाला शख्स महिला का पति है. दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. शुक्रवार सुबह महिला इसी केस के सिलसिले में कोर्ट आई थी. इसी दौरान लॉयर्स ब्लॉक के पास छुपे पति ने उस पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि महिला का पति एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है और आरोपी की पहचान कर ली गई है. हालांकि, अभी पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. सवाल ये भी है कि साकेत कोर्ट में दो लेयर की सिक्योरिटी है. इसके बावजूद शख्स हथियार लेकर कोर्ट में घुस गया.