Delhi Crime: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling) की रहने वाली एक महिला के साथ दिल्ली में उसके दोस्त ने एक हफ्ते तक कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने कहा कि 28 साल के आरोपी पारस ने उसे पीटा और 'गर्म दाल' डालकर प्रताड़ित किया. पारस को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर रेप और अप्राकृतिक यौनाचार सहित विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जब महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था तब उसके शरीर पर चोट के करीब 20 निशान थे. महिला फोन पर आरोपी के संपर्क में आई थी और करीब एक महीने से उसके साथ रह रही थी.
पुलिस के मुताबिक, घटना 30 जनवरी को सामने आई, जब नेब सराय पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि एक महिला को उसका पति पीट रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को बचाकर एम्स पहुंचाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ की, तो पीड़िता ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है और फोन पर आरोपी के संपर्क में आई थी." अधिकारी ने कहा, उसने पारस से दोस्ती की और पिछले 3-4 महीनों से उसके संपर्क में थी.
Harda Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री के दो मालिक गिरफ्तार, ब्लास्ट में 11 लोगों की गई जान, 174 घायल