दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके (Delhi's Shahbad Dairy area) से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने 16 साल की लड़की को सरेआम चाकू से गोदकर मार डाला (stabbed to death). CCTV फुटेज में दिख रहा है कि युवक लड़की पर बेरहमी से 20 से 22 बार चाकू से वार करता है. इतना नहीं इस दरिंदे ने चाकू से वार करने के बाद कई बार युवती के सिर को पत्थर से भी कुचला.
ये भी पढ़ें : Vande Bharat Express: असम में मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस...PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
हद तो ये है कि युवक ने वारदात को सरेआम अंजाम दिया और लोग आसपास से गुजरते रहे. किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. यदि किसी ने रोका होता तो शायद युवती की जान बच जाती. वारदात रविवार शाम को उस वक्त की है जब लड़की अपनी दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में जा रही थी. इस दौरान आरोपी लड़के ने उसे रोका और हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पहले से दोस्त थे और उनका रविवार को ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल आरोपी लड़का फरार है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.