Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 5 महीने बाद मुंबई की रहनेवाली एक युवती श्रद्धा की हत्या (Man kills partner) का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आफताब अमीन पूनावाला ने ना सिर्फ युवती की हत्या की बल्कि उसके शव के 35 टुकड़े किए (chops off live-in partner's body), और हर रात कटे अंगों को अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से शव की कुछ हड्डियां भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: Twitter Layoffs: ट्विटर से हजारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की छुट्टी, बिना नोटिस मस्क ने नौकरी से निकाला
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि श्रद्धा की ओर से बार बार शादी का दवाब बनाने की वजह से उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. फिर शव के 35 टुकड़े किए और हर रात करीब 2 बजे वो कटे अंगों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. आरोपी को भरोसा था कि शव ना मिलने की वजह से वो पकड़ा नहीं जाएगा. लेकिन श्रद्धा के घरवालों को काफी दिनों तक उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली तो उसके पिता दिल्ली आए और भी फ्लैट पर ताला बंद देख थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया. फिर जांच शुरू हुई और महीनों बाद शनिवार को आफताब पकड़ा गया और इस क्रूर हत्याकांड का खुलासा किया.
बता दें कि मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम के दौरान श्रद्धा और आफताब की मुलाकात हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और वो लिव इन में रहने लगे. लेकिन. श्रद्धा के घरवालों ने जब इस रिश्ते का विरोध किया तो दोनों भागकर दिल्ली आ गए, फिर श्रद्धा की तरफ से शादी का दबाव डालने पर आफताब ने उसकी हत्या कर दी.