दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक घर की अलमारी से 26 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मृतक महिला के पिता ने उसके लिव इन पार्टनर पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, यह मामला तब सामने आया, जब मृतक महिला के पिता कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर पाए. उसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.
दिल्ली पुलिस ने अपनी ‘लिव-इन’ साथी की हत्या करने और द्वारका के एक मकान में एक अलमारी में उसका शव छिपाने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके का है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विपल टेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है.
यह मामला चार अप्रैल को सामने आया. एक दिन पहले ही पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि वह कुछ दिन से अपनी 26 वर्षीय बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
पुलिस को महिला का शव एक अलमारी में मिला था. उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसके ‘लिव-इन’ साथी ने उसकी हत्या की है.
पुलिस के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुधवार रात 10:40 बजे फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने शिकायत की कि शायद उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है.सूचना मिलने के बाद डाबड़ी थाने की एक टीम द्वारका के राजापुरी इलाके में उक्त घर पर पहुंची.