दिल्ली के इंद्रपुरी (Indrapuri of Delhi) थाना क्षेत्र में मौजूद एक सरकारी स्कूल (government school) में प्रैक्टिकल लेने आए टीचर (school teacher) पर छात्रों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए हैं. इस हमले में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टीचर को BL कपूर अस्पताल (BL Kapoor Hospital) में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक मामला शहीद कैप्टन अमित वर्मा सर्वोदय विद्यालय (Captain Amit Verma Sarvodaya Vidyalaya) का है. यहां प्रैक्टिल परीक्षा के दौरान टीचर ने कुछ छात्रों को रोकटोक की तो वे भड़क गए और टीचर पर हमला कर दिया. टीचर का नाम भूदेव बताया जाता है. आरोपी छात्रों में दो 11 वीं के छात्र हैं. पुलिस (Delhi Police) तीन में से एक छात्र को पकड़ कर चाकू को भी बरामद कर लिया है.