Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के फतेह नगर (Fateh Nagar) इलाके से लूटपाट और हमले का एक सीसीटीवी वीडियो (cctv video) सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक स्क्रैप व्यापारी (कबाड़ वाला) से बात करते दिखाई दे रहे हैं थोड़ी ही देर बाद उनमे से एक शख्स पीछे से आता है और व्यापारी पर हमला कर देता है.
लुटेरों ने पीड़ित का गला दबाया और फिर कुछ समय बाद वहां से चलते बने. पुलिस के मुताबिक पीड़ित से कुल 3200 रुपए लुटे गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश कर रही है.