दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने राजधानी में युवती को कार से रौंदे जाने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन (Summon) जारी किया किया है. मालीवाल ने कहा कि ये घटना बहुत ही डराने वाली है और दिल्ली पुलिस को हमें एक्सप्लेन करना चाहिए कि इस केस में पीड़िता को इंसाफ कैसे दिलाया जाए.
दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए मालीवाल बोलीं कि मैं ये जानना चाहती हूं कि दिल्ली में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है कि एक लड़की को इतने किलोमीटर तक घसीटा जाता है और सड़क पर एक भी चेक पोस्ट (Check Post) नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि वो लोग दारू पीकर गाड़ी कैसे चला रहे थे, उनपर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया. स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन हो.