दिल्ली के द्वारका इलाके में महिला से लूटपाट के मामले ने हड़कंप मचा दिया है. लूटपाट की ये घटना CCTV में कैद हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तम नगर इलाके की एक सुनसान सड़क पर बदमाशों ने महिला का गला घोंटने की कोशिश की.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश सुनसान सड़क पर अकेली चल रही महिला की गर्दन पकड़ लेता है और जैसे ही महिला बेहोश होकर गिरती है तो बदमाश उसका सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवकुमार है और वो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का निवासी है. जानकारी दी गई कि आरोपी पर पहले से ही कई आरोपी दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और लगातार इस तरह के अपराधों में संलिप्त रहता है.
PM Modi Congratulates Sheikh Hasina: PM मोदी ने दी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई