Delhi Crime: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में स्विट्जरलैंड की महिला का शव बरामद होने के एक दिन बाद पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. महिला का शव एमसीडी द्वारा संचालित एक स्कूल के पास मिला था. आरोपी का नाम गुरप्रीत बताया जा रहा है. पुलिस ने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी महिला से मुलाकात चार साल पहले एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए हुई थी. आरोपी ने लड़की को मिलने के बहाने स्विट्जरलैंड से भारत बुलाया. फिर लड़की के हाथ और पैर जंजीर से बांध दिए और कहा कि वह उसे 10 मिनट में सरप्राइज देगा. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी को लड़की से प्यार हो गया था. हालांकि लड़की का एक और प्रेमी था, जो आरोपी को पसंद नहीं आ रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की सेहत बिगड़ी, कई इलाकों में AQI 200 पार