Delhi: दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने पराली जलाने और प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप राज्य में सभी उपलब्ध संसाधनों को सक्रिय करें. किसानों को जागरूक कर इस घातक खतरे को हराने में भागीदार बनाएं.'
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया बच्चों को बंधक बनाने का वीडियो, इजराइल बोला-'इन्हें मिटाने जा रहे है'
बता दें कि पराली जलाने से प्रदूषण का खतरा बहुत बढ़ जाता है. पंजाब और हरियाणा दोनों ही राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं. बीते दिनों राजधानी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई थी, क्योंकि यहां का AQI 200 के पार पहुंच गया था. वहीं, पंजाब की बात करें तो पराली जलाने से वहां की हवा भी दूषित होती जा रही है.