दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक(Air Quality Index) अपनी खराब स्थिति में आ चुका है.रविवार को AQI 400 मापा गया था जो कुछ समय पहले की तुलना में काफी गंभीर स्थिति में है.
इससे पहले पिछले महीने भी केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने अधिकारियों को आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर,
दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था.
ये भी देखें: दूसरे फेज में 93 सीटों पर मतदान, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनियां तैनात
कुछ दिन बाद एक्यूआई(AQI) में सुधार होने पर उस प्रतिबंध को हटा दिया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए इस प्रतिबंध को लागू कर दिया गया है.
ये भी देखें: जयमाला के दौरान दुल्हन की मौत, मातम में बदला जश्न का माहौल
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया था.
जो दिल्ली की वायु गुणवत्ता के लिहाज से लगातार पांचवें दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा .वहीं शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 335 रिकॉर्ड किया गया था.
इस बीच, नोएडा में भी एक्यूआई 379 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया जो काफी खराब श्रेणी में है.