दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों के बाद अब फ्लाइट्स पर भी पड़ा है और कई उड़ाने देरी से चल रही हैं. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई पैसेंजर्स सीट्स पर बैठे हुए वेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. घने कोहरे की वजह से दिल्ली में लो विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं तो कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से फौरी तौर पर कोई राहत नहीं मिलने वाली जिसका अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.. कोहरे के साथ ही दिल्ली में साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं. घने कोहरे की वजह से फ्लाइट्स, ट्रेन के साथ ही सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. IMD ने न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi: दिल्ली में घने कोहरे की मार से रुकी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रा से पहले देखें काम की खबर