Delhi LG Oath Ceremony: गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह से, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) नाराज होकर लौट गए. हर्षवर्धन समारोह में बैठने की जगह को लेकर गुस्सा हो गए. बताया जा रहा कि उनको जिस जगह बैठाया जा रहा था उससे वह संतुष्ट नहीं थे और कार्यक्रम छोड़कर निकल गए.
डॉ. हर्षवर्धन ने किससे की कही बात?
उन्होंने जाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से कहा कि मैं बदइंतज़ामी की शिकायत उपराज्यपाल विनय सक्सेना से करूंगा. शिकायत करते डॉ. हर्षवर्धन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि अनिल बैजल के बाद अब दिल्ली के 22वें एलजी के रूप में विनय सक्सेना ने शपथ ली है. कॉरपोरेट जगत से जुड़े वो पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें दिल्ली का उप-राज्यपाल बनाया गया है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कैबिनेट के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली के सभी सांसद और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे.
शपथ के तुरंत बाद विनय सक्सेना ने कहा कि मैं उपराज्यपाल के तौर पर जनता के लिए काम करूंगा. राजनिवास में कम दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा नज़र आऊंगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा.