Lane Driving, Delhi: अगर आप भी दिल्ली की सड़कों पर वाहन लेकर निकलते हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. वरना इस 'महंगाई काल' में आपकी जेब पर बोझ पड़ना तय है.
दरअसल, दिल्ली में एक अप्रैल से 'लेन ड्राइविंग नियम' (Lane Driving Rule) को लागू कर दिया गया है. जिसे फॉलो ना करने पर ड्राइवर को 10 हजार रुपए तक का जुर्माना या 6 महीने तक की जेल हो सकती है.
अब हम आपको आसान सवाल-जवाब के जरिए लेन ड्राइविंग नियम के बारे में सब कुछ समझा देते हैं.
क्या है लेन ड्राइविंग नियम?
लेन ड्राइविंग मतलब अपनी लाइन में वाहन चलाना
यानी भारी वाहनों वाली लेन में सिर्फ भारी वाहन ही चलेंगे
इस लेन में दूसरा वाहन खड़ा हुआ तो क्रेन से हटाया जाएगा
किन वाहनों पर लागू होगा लेन ड्राइविंग नियम?
15 दिन के लिए बसों और माल ढुलाई के वाहनों पर ये नियम लागू होगा
DTC और क्लस्टर बसें स्टॉप पर बनाए गए बॉक्स के अंदर ही रुकेंगी
नए नियमों के तहत बस ओवरटेक नहीं कर सकेंगी
नियम उल्लंघन पर क्या दंड?
बस चालकों पर पहले अपराध के लिए 10,000 रु का जुर्माना लगेगा
दूसरी बार अपराध के लिए भी जुर्माना लगाया जाएगा
लेकिन तीसरे अपराध के बाद उनका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है
नियमों की अनदेखी पर 6 महीने की जेल भी हो सकती है
आप भी अगर टू व्हीलर या फोर व्हीलर लेकर बस लेन में घुसते हैं तो जुर्माना लगेगा
टू व्हीलर या फोर व्हीलर चालकों पर पहला जुर्माना ₹5000 तक का हो सकता है.
दिल्ली में भारी जाम से निजात दिलाने के लिए इस नियम को लागू किया गया है. लेकिन ये कारगर कितना साबित होता है. ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें| CNG-PNG Price in Mumbai: बड़ी खुशखबरी! मुंबई में सस्ती हुई CNG और PNG की कीमतें