Delhi Dry Day List: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली में 26 जनवरी को बार और रेस्टोरेंट (bar and restaurant) में भी शराब परोसे जाने पर रोक रहेगी. दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक ड्राइ डे की लिस्ट (Dry Day List) जारी की है. इससे पहले गणतंत्र दिवस (Republic day) पर शराब की बिक्री पर ही रोक रहती थी और रेस्टोरेंट्स में शराब परोसने की इजाजत होती थी.
नई लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में 26 जनवरी के बाद 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती (Ravidas Jayanti), 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती, 18 फरवरी को शिवरात्रि, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी (Ram Navami) के मौके पर शराब की दुकानें और ठेके बंद रहेंगे. नई सूची पुरानी आबकारी नीति के फिर से लागू होने के बाद आई है.