Delhi Earthquake: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सोमवार रात साढ़े 11 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. उधर, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास चीन के दक्षिणी शिझियांग प्रांत में 80 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप की वजह से कई लोग अपने घरों के बाहर तक निकल गए. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपार्टमेंट में रह रहे लोग सीढ़ियों से उतरकर बिल्डिंग के बाहर आ गए. बता दें कि 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: रामज्योति से जगमग हुआ देश, देखिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की तस्वीरें