Delhi Excise Policy: दिल्ली की अदालत ने एक्साइज़ पॉलिसी मामले से जुड़े एक सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया था.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की 14 दिनों कि रिमांड मांगी थी. जिसपर पहले कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिए. लेकिन सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत की ओर से सीबीआई की याचिका को मंजूरी मिल गई और कोर्ट ने केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का आदेश जारी कर दिया.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को केजरीवाल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी.