Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और घना कोहरा जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. तापमान में गिरावट के बाद लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है.
बता दें कि दिल्ली में ठंड की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. सोमवार से छठी से 12वीं के लिए स्कूल खुले रहेंगे. हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई भी स्कूल सुबह आठ बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम पांच बजे के बाद कक्षाएं आयोजित नहीं होंगी.
Gurugram: दिव्या पाहुजा मर्डर केस, मॉडल की बहन ने जांच पर उठाए सवाल