Delhi Fire: बारिश से भीगती दिल्ली में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में सुबह करीब 6 बजे एक घर में आग लगी है. जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह आग कैसे लगी. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि एक महिला को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने बताया, "हमें सुबह करीब 5:51 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। कोई जनहानि नहीं हुई है..."