दिल्ली में गाजीपुर मंडी के पास भीषण आग लग गई है. यह आग वहां मौजूद डंपिंग ग्राउंड (Ghazipur Dumping Yard) में लगी है. यह स्थान 'कूड़े के पहाड़' के नाम से भी जाना जाता है. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां भेजनी पड़ी. आग की वजह से आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया था. दमघोंटू हवा की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. जानकारी के अनुसार लगभग 2 बजकर 27 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की जानकारी दी गई. गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थी.
वहीं, इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने बीजेपी सरकार (BJP) पर हमला बोल दिया है. आप के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर कब तक सांसद गौतम गंभीर जी जनता को मौत के मुंह में धकेलते रहोगे. कितनी बार आग लगा कर गाजीपुर लेंडफिल साइड को कम करोगे. क्या इस जहरीले धुएं से कोंडली विधानसभा की जनता को मारना चाहते हो, कहां गया वो वादा, आखिर कब गंभीर होंगे?
ये भी पढ़ें: Delhi: Kejriwal को गाली पर बवाल, दिल्ली BJP अध्यक्ष Adesh Gupta पर भड़के AAP विधायक