दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, ये सीसीटीवी में कैद एक फुटेज से समझा जा सकता है. पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के शाहदरा इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बैखोफ होकर कृष्णा नगर चौक पर स्कूटी में सवार तीन लड़के आते हैं. इसके बाद दो लोग स्कूटी से उतरते हैं और एक शख्स पर गोलियां दागते हैं. इसके बाद ये तीनों फरार हो जाते हैं. ये पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ये घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है.
ये भी पढ़ें-Dawood Ibrahim के ठिकाने का पता चला? भांजे Alishah ने ED के सामने खोल दी सारी पोल पट्टी
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस बीच पुलिस वालों को ये तीन बदमाश शकरपुर के पास दिखे. पुलिस को देखते ही घबराहट में उनकी स्कूटी गिर गई. इसके बाद एक आरोपी गौरव अरोड़ा पकड़ा गया जबकि 2 फरार हो गए.