Delhi Firing: गुरुग्राम के बाद अब दिल्ली में सरेआम फायरिंग (Firing) की वारदात सामने आई है. आरके पुरम इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दो महिलाओं पर गोलियां बरसा दी, जो बहनें थी.
आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. आरके पुरम थाना क्षेत्र के अंबेडकर बस्ती इलाके में रविवार तड़के ये वारदात हुई. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि हमलावर मुख्य रूप से मारी गई महिलाओं के भाई को मारने आए थे, लेकिन उसकी दोनों बहनें मारी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये पैसे के लेन-देन का मामला लग रहा है. आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.