Flood in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) अपने गर्म और सर्द मौसम के लिए मशहूर है. लेकिन पिछले एक हफ्तों में सैलाब ने शहर को सुर्खियों में ला दिया. इस दौरान दिल्ली में लाल किले (Red Fort) से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक यमुना ने दस्तक दे दी. शहर की कई तस्वीरें सैलाब की गवाह भी बनी.
सबसे पहले लाल किला से यह तस्वीर सामने आई और पानी में डूबा दिखा लाल किला. देखते ही देखते यमुना ने दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी.
इसके बाद दूसरी तस्वीर आईटीओ (ITO) की दिखाई दी. जहां शहर का सबसे बिजी चौराहा पूरी तरह पानी में डूबा नजर आया.
सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर यमुना की दस्तक
इतना ही नहीं शुक्रवार को यमुना सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर अपनी दस्तक लेकर पहुंच गई. पानी-पानी होते शहर में राजघाट भी अछूता नहीं रहा. यमुना अपनी फरियाद लेकर शांति के प्रतीक राजघाट में भी दाखिल हो गई.
शहर के वीआईपी इलाके जब डूब रहे थे तब यमुना ने मेंट्रो के ऊंचे और लंबे पीलर को गर्दन तक नाप दिया. इस दौरान एनडीआरएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में लगी रहीं.
ये भी पढ़े: Himachal Floods 2023: जब 'बदला' लेने लगे मानसून...! तो शहर और गांव में तबाही का दिखने लगता है मंजर
दिल्ली की कई मुख्य मार्गों पर बाढ़ के पानी ने गाड़ियों को रेंगने पर मजबूर कर दिया. ऐसी बाढ़ कि स्थिति में भी दिल्लीवासी अपने रोजमर्रा के कामों के लिए सड़कों पर निकलते नजर आए.
इस तस्वीरों के सहारे यमुना की सफाई और सिकुड़ती नदी को लेकर बनाई गयी योजनाओं की फाइलें खंगालने का काम भी सरकार को दे दिया.