विदेश दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से दिल्ली में बाढ़ के हालात पर बातचीत की है. उन्होने यमुना में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ के हालात पर चर्चा की साथ ही इससे निपटने के लिए उठाए गये कदमों की जानकारी ली.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर बताया है कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत पहुंचते ही फोन किया. दिल्ली में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. हालात कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की. पीएम ने एक बार फिर केंद्र के सहयोग के साथ दिल्लीवासियों के हित में हर संभव काम करने के निर्देश दिये' आपको बता दें कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है. लाल किले से लेकर आईटीओ ब्रिज तक हर जगह पानी पानी है.
ये वीडियो राजघाट का है जो पानी में डूब गया है. यमुना बाजार इलाके की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि जलभराव से लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि 1978 के बाद पहली बार दिल्ली में इतना पानी आया है, बल्कि इस बार यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. निचली बस्तियां जो पूरी तरह डूब गई हैं उनसे लोगों को निकाला गया है, जगह जगह राहत शिविर लगाए हैं. एक ऐसा ही शिविर मयूर विहार इलाके में लगाया गया है. जहां बड़ी संख्या में लोगों को ठहराया गया है.
ये भी देखें: 'हरियाणा सरकार की साजिश के चलते दिल्ली में आई बाढ़', AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप