Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला इलाके (Kanjhawala) में युवती को कार से घसीटने के मामले को लेकर देशभर में रोष है. वहीं, पीड़ित परिवार ने ना सिर्फ अपनी बेटी बल्कि उस सदस्य को खो दिया है, जिसपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. जान गंवाने वाली युवती एक इवेंट कंपनी (Event company) में काम करती थी और परिवार (Family) में अकेले कमाती थी.
ये भी पढ़ें: UP Civic Polls: SC पहुंचा यूपी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण का मुद्दा, 4 जनवरी को होगी सुनवाई
युवती के पिता की मौत 8 साल पहले हो गई थी, मां की दोनों किडनियां खराब हैं और 7 भाई-बहन हैं. हादसे वाले दिन भी युवती काम से लौट रही थी. अब पुलिस इवेंट कंपनी के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.