दिल्ली सरकार ने पानी की गंभीर समस्या के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. टॉप कोर्ट में दिल्ली सरकारर ने याचिका दायर करके मांग की है कि हरियाणा सरकार को आदेश दिया जाए कि वो ज्यादा मात्रा में दिल्ली को पानी दे ताकि पानी की किल्लत झेल रही राजधानी को राहत मिल सके. दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से एक महीने के लिए अधिक पानी सप्लाई करने का आदेश देने की मांग करते हुए अदालत को बताया कि भीषण गर्मी के चलते दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या है.
दिल्ली सरकार ने याचिका में ये भी कहा, ये हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिल्ली की पानी की मांग को हर हालत में पूरा किया जाए. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए यूपी और हरियाणा से सहयोग मांगा था. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा पानी की किल्लत इसलिए हैं क्योंकि 'हरियाणा उसके हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है.'
Delhi Heat Wave: भीषण गर्मी के बीच पानी की बूंद के लिए तरते दिल्लवासी