Major General (Retd.) VK Singh: दिल्ली हाईकोर्ट से RAW के पूर्व अधिकारी रिटायर्ड मेजर जनरल वीके सिंह को झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल, 2002 में रिटायर्ड होने के बाद, वीके सिंह ने जून 2007 में ‘इंडियाज एक्सटर्नल इंटेलिजेंस- सीक्रेट्स ऑफ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)’ नामक की किताब प्रकाशित की थी. उसके बाद CBI द्वारा एक FIR दर्ज की गई और 2008 में कोर्ट में एक शिकायत दी गई थी.
रिटायर्ड मेजर जनरल वी.के. सिंह पर 2007 में प्रकाशित पुस्तक में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानि RAW के बारे में कुछ अहम और गुप्त जानकारी प्रकाशित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. अधिकारी ने गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत वीके सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. CBI की शिकायत यह थी कि किताब में अधिकारी के नाम, उनकी जगाहों स्थानों के स्थान और GoM की सिफारिशों आदि का खुलासा किया गया था.
कोर्ट ने कहा कि यह निर्धारित करना कि राष्ट्रीय सुरक्षा से क्या समझौता होता है, अदालतों द्वारा तय नहीं किया जा सकता और यह निर्धारित करने के लिए मुकदमे पर निर्भर है कि क्या पुस्तक की खोजों से राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता या सुरक्षा को नुकसान पहुंचने की संभावना है. उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, गवाहों से पूछताछ के बाद इन विषय पर सुनवाई होगी की क्या पुस्तक में किए गए खुलासे से भारत की संप्रभुता और अखंडता और/या राज्य की सुरक्षा प्रभावित होने की संभावना है?
यहां भी क्लिक करें: Plane Crash: कर्नाटक में भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, दोनों पायलट बाल-बाल बचे