जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग वाली NIA की याचिका में दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई 14 फरवरी तय की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 फरवरी को ही दिल्ली हाई कोर्ट अलगाववादी यासीन मलिक पर फैसला देगा.
दिल्ली हाई कोर्ट ने यासीन मलिक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया. बता दें कि NIA ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें मलिक को उम्रकैद की सजा दी गई थी और उसने सजा बढ़ाने की मांग की है.
अहम ये है कि मई में टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रहे यासीन के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.