दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को ईडी (ED) ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया. ईडी की इस कार्रवाई से दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है. एजेंसियों के मुताबिक केजरीवाल सरकार के मंत्री की गिफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में हुई है. उन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेनदेन का आरोप है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि ये है ईमानदार सरकार के ईमानदार मंत्री.
बता दें कि सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था जिसे बाद में ED को ट्रांसफर कर दिया गया था. दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज एफआईआर के बाद जैन के परिवार और फर्मों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था. ED के मुताबिक जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे.