राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों मे लोग तपती गर्मी से परेशान हैं. दोपहर के दौरान भीषण गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में हीट वेव जारी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से बताया गया है कि 16 जून से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. यूपी में शनिवार को बांदा 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 16 जून से गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की उम्मीद है, लेकिन 15 जून तक दिल्लीवालों समेत पंजाब, हरियाणा, और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश में हीट वेव से कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.