Delhi Heatwave: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी (Heat) और चढ़ते पारे ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. आलम ये है कि तापमान कभी 47 (Temperature) तो कभी 45 के पार पहुंच जा रहा है. और आसमान से गिर रहे 'अंगारे' धरती को जला रहे हैं.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार चला गया. वहीं, जफरपुर, नजफगढ़, पीतमपुरा समेत ज्यादातर इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया. गर्म हवाओं (Heatwave) की रफ्तार करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
सिर्फ सोमवार ही नहीं बल्कि पिछले दो दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों ने राजधानी और आसपास के इलाकों का बुरा हाल किया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री और ज्यादातर इलाकों में 45 के पार ही दर्ज किया गया.
जबकि, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को यही आलम रहा, लू और गर्मी की मार से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
IMD की मानें तो इस जला देने वाली गर्मी से अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को 10 से 12 जून तक का इंतजार करना होगा, उसके बाद ही तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है.