Delhi Heatwave: दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से चल रही हीटवेव (Heatwave) से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हीटवेव चलने की आशंका है, जो राजधानी समेत आसपास के इलाकों के लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर देंगी.
ये भी पढ़ें: RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- रोक सको तो रोक लो...FIR दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. कुछ जगहों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलेगी. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. वहीं अगले 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं. देश को बाकी हिस्सों की बात करें तो राजस्थान, दिल्ली, उत्तर भारत, झारखंड और भारत ते कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार रहा और दिन भर गर्म हवाएं चली.
बता दें कि मई के आखिर में प्री-मॉनसून की बारिश ने पारा गिरा दिया था. लेकिन कुछ ही दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली, और भीषणी गर्मी ने लोगों को बेहाल तो लू के थपेड़ों ने बुरा हाल कर दिया.
मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा हीटवेव की वजह पाकिस्तान से चलने वाली गर्म हवाएं हैं. मई के आखिरी हफ्ते में पूर्वी हवाएं चल रही थीं, जिसने मौसम को थोड़ा ठंडा रखा. लेकिन 31 मई से 2 जून के बीच पूरब से आने वाली हवाओं की जगह पश्चिम यानी पाकिस्तान से आने वाली गर्म और शुष्क हवाओं ने ले ली. माना जा रहा है कि अब 10 जून के बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.