Delhi hit and drag case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल और कार्रवाई का सिलसिला जारी है. खबरों के मुताबिक, अब गृह मंत्रालय ने वारदात के वक्त तैनात दो पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इलाके के डीसीपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिस वक्त वारदात हुई, इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें कि कानून व्यवस्था के क्या इंतजाम थे, और अगर कुछ उचित जवाब नहीं है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: Buxar farmers protest: मोदी के मंत्री को किसानों ने दौड़ाया, काफिले पर पत्थरबाजी...देखें Video
दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह निर्देश दिए हैं. ये भी कहा कि दिल्ली के सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए.