Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन को ईमेल के जरिए धमकी दी गई. इस समय पुलिस बल मौके पर मौजूद है. ये खबर सामने आने के बाद दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, मेल करने वाले पते की जांच शुरू की गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
आपको बता दें कि इससे पहले स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था. हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था.
इसे भी पढ़ें- General Elections: खुद हटे तो पत्नी को बनाए फिर बेटा को बना दिए, मेरा कोई परिवार का है क्या?- नीतीश कुमार