Delhi Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस अब सांप गुजर जाने के बाद लकीर पीटने जैसी कवायद में जुटी है...सोमवार रात से पुलिस ने आसपास के संवेदनशील इलाकों की ड्रोन (drone monitoring) से निगरानी शुरू कर दी...इसके अलावा फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने सबूत इकट्ठा कर जांच में तेजी ला दी है.
दूसरी तरफ इस हिंसा में गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों की संख्या अब बढ़कर 24 हो गई है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में से 5 आरोपी एक ही परिवार के हैं. जिनकी पहचान सुकेन सरकार (Suken sarkar), उसके भाई सुरेश सरकार, उसके दो बेटे नीरज और सूरज और सूकेन की पत्नी के भाई सुजीत के तौर पर हुई है. पुलिस ने सुकेन के नाबालिग बेटे को भी डिटेन किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए लोगों में आठ ऐसे हैं जिनका पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हैं. सीसीटीवी और डिजिटल फुटेज की जांच के आधार पर अभी और लोग गिरफ्तार होंगे. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के वायरल वीडियो सामने आए हैं. दोनों के हाथों में हथियार दिख रहे हैं. हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वो किसी भी पक्ष से हो.
दूसरी तरफ आरोपी सुकेन की पत्नी दुर्गा और दूसरे आरोपी सुजीत की पत्नी मीनू का दावा है कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत पकड़ा गया है.