दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है...इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं.. अब तक इस हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो सामने आ चुके हैं.. इनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. मामले की जांच के लिए एक डीसीपी की देखरेख में 5 एसीपी और 10 इंस्पेक्टरों की टीम बनाई गई है. टीम के सभी अधिकारियों को अलग-अलग काम सौंपा गया है...लेकिन पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं...जिनका दो दिन बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं मिला है...
इस पर बात करने से पहले ये जान लेते हैं कि दिल्ली पुलिस की FIR में क्या दर्ज है?
क्या है दिल्ली पुलिस की FIR में ?
शनिवार शाम करीब 6 बजे जामा मस्जिद के पास हिंसा भड़की
हनुमान जयंती की शोभायात्रा मस्जिद के पास पहुंची तभी हिंसा भड़की
अंसार और उसके 4-5 साथियों की शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस हुई
बहस ज्यादा बढ़ने बाद स्थिति बिगड़ी और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया
दोनों पक्षों की ओर से हथियार लहराते लोग सड़कों पर आ गए, हिंसा भड़की
दरअसल दिल्ली में हाल के सालों में जितने भी दंगे हुए हैं उसमें कभी भी जहांगीरपुरी का नाम नहीं आया है...लेकिन इस बार देश के दूसरे हिस्सों में हुई हिंसा के साथ दिल्ली का जहांगीरपुरी भी सुलग उठा...ऐसे में कई सवाल उठ रहें जिनके जवाब ही हिंसा फैलने की पहेली को सुलझा सकते हैं.
वो सुलगते सवाल जो मांग रहे हैं जवाब ?
जहांगीरपुरी में इससे पहले कभी हनुमान जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकली
इस बार जब निकली तो एक नहीं बल्कि तीन-तीन यात्राएं कैसे निकाली गईं?
स्थानीय लोगों का दावा है- शोभायात्रा में शामिल लोगों में से ज्यादातर बाहर के थे
इफ्तार के समय जानबूझकर मस्जिद के सामने खड़े होकर नारेबाजी क्यों की गई?
दो जुलूस मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक निकले तो तीसरे जुलूस में हिंसा क्यों हुई?
मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप- मस्जिद में झंडा लहराने की कोशिश हुई?
हिंदू पक्ष का आरोप- घरों की छतों पर इतने पत्थर अचानक कहां से आ गए?
केवल हिंदुओं की दुकानें लुटीं गई और उन्हीं के वाहनों में तोड़फोड़ हुई?
वायरल वीडियो में नीला कुर्ता वाला शख्स कौन है, जिसने फायरिंग की ?
मुख्य साजिशकर्ता कहे जा रहे अंसार ने कहा- हां मैं गुनहगार हूं ! सच्चाई क्या है?
अब जान लेते हैं कि दिल्ली पुलिस ने जिन 22 लोगों को अब तक पकड़ा है उनमें कौन-कौन शामिल हैं.
किस-किस को किया गिरफ्तार?
अंसार, असलम, जाहिद, शहजाद, मुख्तयार अली हसन, आमिर, अक्सर, नूर आलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, अहिर, मोहम्मद अली, शेख, सौरभ, सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश, सुजीत सरकार और सलीम चिकना
गिरफ्तार लोगों में से 4 एक ही परिवार के हैं
आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. 3 पिस्टल और 5 तलवारें जब्त