दिल्ली के कंझावला कांड(Delhi Kanjhawala case) में मृतका अंजलि(Anjali) की मौत(Death) को लेकर उसके परिवार(Family) ने बड़ा दावा (Claim) किया है. परिजनों का कहना है कि अंजलि के सिर में ब्रेन(Brain) का हिस्सा नहीं मिला है. परिवार के एक करीबी ने दावा किया कि उसकी हत्या की गई है.
उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट(Postmartam Report) का हवाला देते हुए कहा कि अंजलि ने शराब(Liquer) नहीं पी रखी थी. बुधवार को अंजलि के परिजनों ने मीडिया के सामने कहा कि अंजलि की हत्या साजिश के तहत की गई है. जानबूझकर अंजलि को घसीटकर मारा गया. उसके शरीर पर चोटों के 40 निशान मिले हैं. अंजलि के परिजनों के उसकी सहेली निधि को आरोपों को गलत बताया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Crime: दोस्ती तोड़ दी तो शख्स ने लड़की को चाकुओं से गोदा, हालत गंभीर, CCTV आया सामने
अंजलि के परिजनों के एक करीबी भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि दो तरह से हत्या होती है. एक होती है एक झटके में मार देना और दूसरा उसे धीरे-धीरे तड़पाकर मारना. अंजलि को धीरे-धीरे तड़पाकर मारा गया है.
ये भी पढ़ें-Kanjhawala Case: स्कूटी पर मृतक के साथ थी जो दोस्त, हादसे से पहले उसी से हुई बहस...कुछ युवक भी हिरासत में