Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई अंजलि की मौत के मामले (Kanjhawala Girl Death Case) में फरार चल रहे 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने खुद सुल्तानपुरी (Sultanpuri) थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार की सुबह ही पुलिस ने 6वें आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया था.
एक के बाद एक नए खुलासे
इस घटना में पुलिसने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ है. मामले में अब भी एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. पीड़िता अंजलि सिंह को कुचलने के बाद कार को खड़ी करने आए आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.