कंझावला कांड (Delhi Kanjhawala accident) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इससे जुड़े कई रहस्य सामने आ रहे हैं. अब घटना को लेकर होटल मैनेजर अनिल (Hotel manager anil) ने बड़ा दावा किया है. होटल मैनेजर ने बताया कि कंझावला एक्सीडेंट में मारी गई लड़की का घटना से पहले उसकी सहेली से होटल में झगड़ा हुआ था और दोनों झगड़ते ही होटल से बाहर निकली थीं.
होटल मैनेजर ने ये भी दावा किया कि एक्सीडेंट में मारी गई लड़की पहले भी अपने दोस्त के साथ होटल में आ चुकी थी और नए साल के मौके पर भी उन्होंने होटल का कमरा बुक कराया था, जहां उनसे मिलने उनके कुछ मेल फ्रेंड्स भी आए थे.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Kanjhawala Case update: एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी पर थी एक और लड़की!, कंझावला केस में नया खुलासा