दिल्ली कंझावला केस में(Delhi Kanjhawala Case) सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने मृतक युवती की मां(victim mother) से फोन (Phone) पर बातचीत की. उन्होंने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजा( compensation) देने का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बेटी को न्याय(Justice) दिलवाएंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी माँ बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवाएं. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: युवती से रेप की पुष्टि नहीं- सूत्र, पुलिस की महज 1.5 मिनट की PC पर उठे सवाल
वहीं इस घटना को लेकर पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इस रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मौत का सदमा और रक्तस्राव बताया गया है.
ये भी पढ़ें-Kanjhawala Case: स्कूटी पर मृतक के साथ थी जो दोस्त, हादसे से पहले उसी से हुई बहस...कुछ युवक भी हिरासत में