दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ( DCW Chief Swati Maliwal) ने दिल्ली(Delhi) में हुए कंझावला कांड(Kanjhawala Case) के बाद गृह मंत्रालय(Home Ministry) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने गृह मंत्रालय को महिला सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल कमेटी (High Level Committee) के गठन करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि राजधानी में दिल्ली पुलिसकर्मियों की कमी है और इसके लिए 66 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती किए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: युवती से रेप की पुष्टि नहीं- सूत्र, पुलिस की महज 1.5 मिनट की PC पर उठे सवाल
निर्भया कांड(Nirbhaya kand) की याद दिलाते हुए उन्होंने लिखा कि तब से अब तक कुछ भी नहीं बदला है. दिल्ली में औसतन प्रतिदिन 6 से अधिक रेप की घटनाएं हो रही हैं. यहां तक कि राजधानी में एक 8 महीने के बच्चे और 90 साल की एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया है. बता दें कि इससे पहले कंझावला कांड के दोषियों के खिलाफसख्त कार्रवाई के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: 'पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा ना लाएं राहुल' खालिस्तानी संगठन SFJ ने दी धमकी